Ravinderkhanna
Part of Article - Ravinderkhanna
नाम : रविन्द्र खन्ना ji
पद : सभासद उम्मीदवार
नवप्रवर्तक कोड : 71183051
परिचय –
रविन्द्र जी का जन्म 1974 में हुआ और वह मूल रूप से गाजियाबाद के निवासी हैं. उनका स्टेशनरी और जनरल
स्टोर का व्यापार हैं. रविन्द्र जी के पिता जी सिविल डिफेंस में वार्डन थे, जिसके कारण उनके परिवार
का समाज सेवा में अधिक रूझान रहा है. उनकी शिक्षा गाजियाबाद के मॉडल स्कूल से पूरी
हुई तथा वर्ष 1993 में उनके बड़े भाई का देहांत होने के उपरांत पारिवारिक
जिम्मेदारी के चलते उन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी. पूर्व में उनका परिवार
पाकिस्तान मे रहता था और आजादी के एक वर्ष पहले भारत आकर गाजियाबाद में रहने लगे.
राजनीतिक जीवन -
सन 1998 के बाद रविन्द्र जी छात्र अधिकारों को लेकर राजनीति में उतरे और
उन्होंने 10 वर्ष निरंतर समाजवादी पार्टी के लिए कार्य किया. हाल ही में वर्ष 2017 में संपन्न
हुए नगर निगम चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल से गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 19
से सभासद पद के उम्मीदवार के रूप में समाज सेवा की धारा मुखऱ करते हुए उन्होंने
चुनाव लड़ा.
सम्पन्न कार्य और संघर्ष –
राजनीति में आने के उद्देश्य के बारे मे...